img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2022 में होने विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में भाजपा भी जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यही वजह है कि बीजेपी अगले साल के जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली कराने की प्लानिंग में जुट गई है। ये रैली प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी।

pm modi

बताया जा रहा है कि भाजपा लखनऊ में होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी कर रही है। ये रैली उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आयोजित की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम की रैली लखनऊ में 9, 10 या 11 जनवरी को हो सकती है।

अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये रैली पीएम मोदी की अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी। बता दें कि बीजेपी की 19 दिसंबर से शुरू हो रही है 6 क्षेत्रों में यात्राओं का समापन इसी दिन राजधानी लखनऊ में किया जायेगा। प्रधानमंत्री की ये रैली लखनऊ के डिफेंस एक्सपो मैदान में होने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में इस रैली की रूपरेखा भी तय की जा चुकी है।