img

वाराणसी। बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में इजाफा हुआ है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते सात वर्षों में वाराणसी क्षेत्र में 14 गुना अधिक रोजगार मेलों (UP employment fair) का आयोजन किया गया। इनमें कंपनियों की संख्या में भी 27 गुना का इजाफा हुआ। युवाओं को रोजगार देने में भी तीन गुना अधिक की बढ़ोतरी हुई है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी का कहना है कि साल 2014 से अब तक 173 रोजगार मेलों में 8,98,420 युवाओं ने प्रतिभाग किया और 1526 कंपनियां पहुंचीं। इनमें राष्ट्रीकृत बैंक, ऑटोमोबाइल कंपनियां, सिक्योरिटी सोल्युशन कंपनियों के अतिरिक्त मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल रहीं। (UP employment fair)

रोजगार मेला (UP employment fair) प्रभारी के मुताबिक अब तक 62,584 उम्मीदवारों को नौकरी मिल चुकी है। रोजगार मेले में अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार अधिकतम 45 हजार रुपये तक की प्रतिमाह की नौकरी मिली। रोजगार मेलों का मकसद ये भी होता है कि युवाओं को उनके शहर पास नौकरियां मिलें। मेले में टेक्सटाइल्स, फुटवियर, सर्विस सेक्टर, रियल एस्टेट, सेल्स एंड मार्केटिंग, आईटी समेत अन्य सेक्टरों से जुडी बड़ी कंपनियों ने लोगों का चयन कर नौकरी दी।

महिला स्पेशल रोजगार मेला (UP employment fair) 31 को

इस कड़ी में अब लखनऊ के अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में 31 अक्तूबर को महिला स्पेशल रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खान का कहना हैं कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार में 100 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। कम्पनी चयनित अभ्यर्थियों को प्रति साल 1.57 लाख का पैकेज देगी। फिटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स और इंस्ट्रूमेंट में आईटीआई पास 20 से 30 साल की इच्छुक महिला अभ्यर्थी पात्र होंगी। अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर की सुबह 10 बजे बायोडाटा की दो प्रति, शैक्षिक और तनकीकी प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। (UP employment fair)
Samsung Galaxy का ये कीमती स्मार्टफोन अब आपका हो सकता है मात्र, 10,499 रूपये में

Petrol Price Today: फिर गिरे कच्चे तेल के दाम, जानें कितना सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

--Advertisement--