Up News : योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी अफसरों का तबादला किया है। आगरा, बाराबंकी, मथुरा समेत 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं। बाराबंकी के डीएम रहे डॉक्टर आदर्श सिंह को झांसी मंडल का प्रभारी आयुक्त नियुक्त किया गया है।एसएसपी बरेली सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज हटाए गए और अखिलेश कुमार चौरसिया एसएसपी बरेली वहीं सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी स्थापना मुख्यालय भेजे गए. 
गाजीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई डीएम बनाया गया है। जबकि हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार को बाराबंकी का नया डीएम बनाया गया है। मथुरा के डीएम रहे नवनीत सिंह चहर को आगरा का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बता दें कि कुल 14 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें –
Kajal Raghwani ने सोशल पर फिर लगाई आग, अंकुश राजा के साथ रिलीज किया ये गाना
_1476064655_100x75.jpg)
_1449122714_100x75.jpg)
_369293778_100x75.jpg)
_2089385562_100x75.jpg)
_246838502_100x75.jpg)