लखनऊ ।। वर्ष 2019 को लेकर सपा-बसपा गठबंधन का ऐलान कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दलितों के लिए आरक्षित सभी 17 सीटों की मांग की है।
आपको बता दें कि मायावती इसी साल की आखिर तक समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सीट के बंटवारे को लेकर भी बात करने के संकेत दे दिए है।
गठबंधन के साथ प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श का सिलसिला शुरू हो गया है। बसपा अध्यक्ष मायावती साल के अंत तक गठबंधन को अंतिम रूप देने के साथ प्रत्याशियों की घोषणा की तैयारी में हैं।
पढ़िए- चाचा शिवपाल ने किया बड़ा दावा, कहा बसपा का गठबंधन…
तो वहीं सूत्रों का कहना है कि मायावती ने पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सपा-बसपा गठबंधन को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श किया है। इसमें सीटों के बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चाएं हुई हैं।
पढ़िए- प्रोफेसर राम गोपाल की इस घोषणा से सपा में मचा हड़कंप, अखिलेश यादव नाराज-सूत्र
मायावती का मानना है कि गठबंधन को अंतिम रूप इसी साल देने के साथ प्रत्याशियों का भी चयन कर लिया जाए। मायावती लोकसभा की आरक्षित सभी 17 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहती हैं।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--