टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होगी। 25 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक टीईटी परीक्षा के 12 जनवरी से प्रवेश पत्र अपलोड होंगे। ये परीक्षा 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। वेबसाइट पर उत्तरमाला 27 जनवरी को अपलोड होगी। तो वहीं संशोधित उत्तर माला 23 फरवरी तक अपलोड होगी।
आपको बता दें कि टीईटी-2021 28 नवंबर को प्रस्तावित थी, मगर उसी दिन पेपर लीक होने के बाद एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था। उसी वक्त बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने एक माह के भीतर दोबारा टीईटी आयोजित कराने का दावा किया था, मगर अब लगभग दो माह बाद एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)