आजमगढ़।। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल के दो जिलों के दौरे के दौरान पहले आजमगढ़ पहुंचे
जहाँ उन्होंने डिस्टिलरी प्लांट का लोकार्पण किया। यहाँ 600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण
होगा। सभा के दौरान सीएम योगी ने नव वर्ष की शुभकामनायें दी। इसके अलावा सभा में बोलते हुये
सीएम योगी ने सपा संरक्षक और आजमगढ़ से सांसद मुलायम सिंह यादव पर ज़ुबानी हमला
करते हुये बड़ा बयान दे दिया है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम लिये बिना सीएम योगी
ने कहा कि आजमगढ़ पर कुछ लोगों ने कलंक लगाने का काम किया है।
www.upkiran.org
आजमगढ़ में सीएम योगी ने कहा कि सरकार किसी प्रकार का द्वेषपूर्ण कार्य नहीं कर रही है। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुँचाना ही सरकार का लक्ष्य है। सीएम ने बताया कि 11 लाख परिवार को आवास उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार किसानों को अपमानित करती थी।
पूर्व CM अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल, बोलती बंद
गरीबों को 37 लाख राशन कार्ड उपलब्ध कराया है। 30 लाख मीट्रिक टन धान क्रय किया जा चुका है। राज्य में कोई ग़रीब भूखा न रहे, ये सरकार की कोशिश है। सरकार बहुत जल्द 42 हज़ार पुलिस भर्ती निकालने जा रही है। इसके अलावा राज्य सरकार एक लाख 38 हज़ार शिक्षकों की भर्ती करेगी।
मुलायम सिंह यादव यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, शादी समारोह में दिया बयान
इस दौरान सीएम ने कहा कि इसके पहले तक उत्तर प्रदेश में कुछ उद्योग काफी उपेक्षित थे। हमारी सरकार लगातार इनको पुनर्जीवित करने का काम कर रही है। इसके बाद सरकार इनको फिर से नया रूप प्रदान करेगी। राज्य सरकार लगातार इन उद्योगों को आगे और ऊपर बढ़ाने पर काम कर रही है।
--Advertisement--