पूर्व CM अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, पूछा ये बड़ा सवाल, बोलती बंद

img

DDC NEWS AGENCY

लखनऊ ।। राज्य स्तर पर स्वेटर खरीद में असफल रही राज्य सरकार अब स्कूल स्तर पर स्वेटर खरीदेगी। यूनिफार्म की तर्ज पर अब स्वेटर भी खरीदे जाएंगे और एक महीने के अंदर ही बांट दिए जाएंगे।

अखिलेश

6 January से स्वेटर वितरण की प्रक्रिया शुरू की जानी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव राज प्रताप ने आदेश जारी कर दिया है।

राज्य सरकार पहली बार सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों में पढ़ रहे 14 करोड़ बच्चों को स्वेटर देने की तैयारी की कर रही है। स्वेटर खरीदने के लिए विभाग से चार सदस्यीय कमेटी बनेगी।

पढ़िए- नए साल से अखिलेश यादव करेंगे EVM का विरोध, तैयारियां तेज

इसमें विद्यालय प्रबंध समिति (SMC) का अध्यक्ष, स्कूल के प्रधानाचार्य के अलावा SMC के दो ऐसे सदस्य होंगे, जो ग्राम पंचायत और पूरी एसएमसी द्वारा नामित किए गए हो। बता दें कि 20 हजार से एक लाख रुपये तक की खरीद के लिए कोटेशन प्राप्त किए जाएंगे जबकि एक लाख रुपये की ज्यादा की खरीद पर टेण्डर निकाला जाएगा।

तो वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बयान आया है। अखिलेश ने कहा कि सुना है यूपी में स्वेटर बटने जा रहे हैं, जिस टेंडर से स्वेटर खरीदना था क्या हुआ, उस टेंडर का क्या हुआ? सरकार ने जो फैसला लिया उसमें नाकाम रही, नोएडा मेट्रो समाजवादी की देन है।

पढ़िए- ईवीएम से नही, बैलेट पेपर से जीतकर आए सपा प्रत्याशी : अखिलेश यादव

दिल्ली से जोड़ने वाली मेट्रो का काम किया, सरकार कुछ नया काम करने की शुरुआत नहीं की। बीजेपी कोशिश करती है की सही मुद्दे न उठें, गरीबी, बेरोजगारी, किसानों को लेकर चर्चा न हो। किसानों के बड़े काम को लेकर चर्चा नहीं होती , ट्रिपल तलाक पर सदन में पक्ष रखा जाएगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¼Óñ©ÓÑç ÓñòÓñ░ÓÑÇÓñ¼ÓÑÇ Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓÑçÓñ░Óñ╣Óñ«ÓÑÇ Óñ©ÓÑç Óñ╣ÓññÓÑìÓñ»Óñ¥, Óñ«ÓñÜÓñ¥ Óñ╣ÓñíÓñ╝ÓñòÓñéÓñ¬

 

Related News