img

लखनऊ।। कासगंज में भड़के दंगे को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इसी

बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दंगों को लेकर एक एक उच्चस्तरीय बैठक

बुलाई। उधर हिंसा के दौरान हुई चंदन की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस की

देख-रेख में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालाँकि परिजन पहले तो

अंतिम संस्कार के लिये तैयार ही नहीं थे लेकिन जब कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय

सांसद ने मृतक के परिजनों की सीएम योगी से बात करवाई तो इसके बाद वो मृतक

के अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए।

www.upkiran.org

वहीं हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में गोली लगने से घायल नौशाद का इलाज

अलीगढ़ में हो रहा है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता

का आश्वासन दिया है। फोन पर परिजनों से हुई बातचीत के दौरान सीएम

योगी ने कहा कि उनकी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है, किसी भी दोषी

को बख्शा नहीं जायेगा।

IIT में छात्रों को सफलता का गुरू मंत्र देंगे मुख्यमंत्री योगी, ये है कार्यक्रम

सीएम योगी ने कासगंज मुद्दे को लेकर एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक

में गृह विभाग के सभी अधिकारियों, एडीजी एलओ समेत शासन के उच्च

अधिकारी शामिल होंगे। अचानक ये बैठक तब बुलाई गयी जब मुख्यमंत्री

कानपुर के दौरे के बाद सीधे एनेक्सी पहुंचे। इसके पहले ADG LO ने कासगंज

पुलिस अधीक्षक को फटकार लगाई थी और बयान दिया था कि जल्दी ही स्थिति

नियंत्रण में होगी।

खटटर राज: गाड़ी से खींचकर पति के सामने गन पॉइंट पर पत्नी के साथ…

इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन ने अबतक नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरफ्तारी के बाद इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक को जमकर फटकार लगायी। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से ADG आनंद कुमार खुश नहीं है। IG क्राइम और IG एलओ को तलब कर वो खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अखिलेश यादव के इस वादे को सीएम योगी ने किया पूरा, दीपा कर्माकर समेत इन हस्तियों को मिला 1 करोड़

 

उन्होंने DGP ओपी सिंह के साथ मुलाकात कर इस मामले से निपटने की रणनीति तय की है। वहीँ डिप्टी CM केशव मौर्य ने भी कहा है कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि ये सही है कि हाल के दिनों में अपराध बढ़ें हैं लेकिन उन घटनाओं का खुलासा भी हुआ है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस उचित कार्यवाई कर रही है।

ÓñçÓñ© ÓñÁÓñ┐ÓñªÓÑçÓñÂÓÑÇ Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¿ÓÑÇÓññÓñ┐Óñò ÓñÁÓñ┐ÓñÂÓÑìÓñ▓ÓÑçÓñÀÓñò Óñ¿ÓÑç ÓñûÓÑïÓñ▓ÓÑÇ Óñ¡Óñ¥Óñ£Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑÇ Óñ¬ÓÑïÓñ▓, ÓñòÓñ╣Óñ¥ ÓñªÓñ▓Óñ┐ÓññÓÑïÓñé Óñ¬Óñ░…

--Advertisement--