लखनऊ।। पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गुजरात चुनाव के लिए रोड-मैप तैयार हो चूका है। चार दिसंबर को इसकी शुरुआत जामनगर से होगी। अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के विस्तार के लिये एक खास मुहिम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
www.upkiran.org
इसी कड़ी में गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार चार दिन चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। जानकारी देते हुए सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव आगामी चार से सात दिसम्बर तक गुजरात में सपा प्रत्याशियों द्वारा लड़ रहे पांच विधानसभा सीटों पर पार्टी के समर्थन में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
राहुल की इस रणनीति से भाजपाईयों में मचा हड़कंप, पीएम से रोज पूछेंगे एक सवाल
गौरतलब है कि यह उनकी पहली चुनावी सभा होगी जिसकी शुरुआत 4 दिसम्बर को जामनगर से होगी। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव बीजेपी की साम्प्रदायिक और विघटनकारी राजनीति के विरूद्ध धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को बल देने के लिये गुजरात की जनता का आह्वान करेंगे। वह बीजेपी सरकार की केन्द्र और राज्य सरकारों की जन-विरोधी नीतियों का पर्दाफाश करेंगे और जनता को बतायेंगे कि भारतीय जनता पार्टी किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक और विकास विरोधी है।
पद्मावती फिल्म के विरोध के बीच, मुलायम सिंह की बहू ने इस गाने पर किया डांस, देखिये VIDEO
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा शुरू की गयी सभी जनहित की योजनाओं को भी बंद कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुजरात के चुनाव के लिये अपना स्टार प्रचारक बनाया है। सीएम योगी अपना सारा काम-काज छोड़कर गुजरात की जनता को गुमराह करने पहुंच गये हैं।
--Advertisement--