img

खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें

लखनऊ।। अपराधिक मामले में लंबे समय से लुका-छुपी का खेल खेल रहे सपा विधायक हरिओम यादव को आज जेल भेज दिया गया। फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज से विधायक ने आज वर्ष 2015 की घटना के मामले में एडीजे(प्रथम) के कोर्ट में सरेंडर किया था। उनको जमानत मिलने का भरोसा भी था।

www.upkiran.org

एडीजे(प्रथम) ने सरेंडर के बाद उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने विधायक को जेल भेज दिया। हालाँकि इसके बाद विधायक के अधिवक्ता ने जिला जज के पास भी अंतरिम बेल की अर्जी लगाई लेकिन वहां से भी अर्जी खारिज हो गई।

गंदी बात: सपा-बसपा के समझौते से भड़के मंत्री ने सीएम योगी के सामने माया, मुलायम और अखिलेश को…

इस मामले में विधायक पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप भी है जो आरोपित है। विजय प्रताप आज हाजिर नहीं हुए। बताया गया कि वह बीमार हैं। अब उनके एक-दो दिन में सरेंडर करने की संभावना है।

सपा-बसपा के समझौते से दलितों और पिछड़ों में ख़ुशी की लहर, भाजपा अध्यक्ष बोले…

जेल भेजे जाने के दौरान सपा विधायक ने कहा कि पूरा मामला ही फर्जी है। पुलिस सरकार के दवाब में उत्पीडऩ कर रही है। यह हमारे बेटे को जिला पंचायत का चुनाव लडऩे से रोकने की साजिश रची जा रही है।

Óñ¿ÓñéÓñªÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ¼Óñ¥Óñª Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÁÓñ┐ÓñÁÓñ¥ÓñªÓñ┐Óññ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿, ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñÂ-Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑï ÓñòÓñ╣Óñ¥, Óñ©Óñ¥ÓñéÓñ¬ ÓñöÓñ░…

--Advertisement--