गाजीपुर।। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की रेस में रहने वाले केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा दरियादिली
के लिए मशहूर हैं। वो एक बच्ची को गोद लेकर रविवार को जिले के शाह फैज पब्लिक स्कूल पहुंचे
और गार्जियन बनकर स्कूल में एडमिशन कराया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां
दिव्यांग है। बच्ची को गोद में लेकर खुद रेल राज्यमंत्री स्कूल पहुंचे और बच्ची का स्कूल में
दाखिला करवाया।
www.upkiran.org
गाज़ीपुर के शाह फैज पब्लिक स्कूल में रविवार को अवकाश के दिन भी काफी गहमागहमी रही
क्योंकि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा यहां अचानक पहुंच गये। उन्होंने एक दिव्यांग महिला रिंकू यादव
की लगभग 4 साल की मासूम बच्ची रोहानिका का उन्होंने नर्सरी में एडमिशन करवाया। मंत्री मनोज
सिन्हा को ऐसे देख स्कूल में मौजूद लोग बहुत खुश थे। मासूम रोहानिका की दिव्यांग मां रिंकू ने
बताया कि उसके पति ने कुछ साल पहले उस पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद से वो
जेल में हैं। इस हालात में वह बेहद गरीबी और बेबसी की जिंदगी बिता रही हैं। मदद के लिए मंत्री मनोज
सिन्हा ने कदम उठाया और मासूम बच्ची की बेहतर शिक्षा के लिये न सिर्फ निर्देश दिये, बल्कि खुद ही
गार्जियन के तौर पर स्कूल में एडमिशन कराने स्कूल पहंचे।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये बच्ची एक दिन जिले का नाम रौशन
करेगी। उन्होंने कहा कि यहां का जन-प्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं लोगों की मदद करूं।
--Advertisement--