उत्तराखंड में कोरोना मरीजों के ठीक होने की औसत दर 78.62 फीसद, देश में 5वां स्थान

img
देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने आज यहां कहा कि राज्य में कोरोना से बचाव एंव रोकथाम की दिशा में सरकार ने जो प्रयास किये हैं, उनके काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं। लाखों की तादाद में दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों के कारण कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा जरूर हुआ लेकिन पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और चिकित्सकों के प्रयास से इससे बखूबी निपटा गया है।
coronavirus china
आपको बता दें कि फिलहाल राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 562 हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही उत्तराखंड कोरोना मुक्त हो जाएगा।कौशिक शुक्रवार को यहां सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य में बुधवार तक कुल 2947 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 2317 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार 78.62 प्रतिशत मरीज ठीक होने के साथ ही उत्तराखंड राज्य का देश में पांचवां स्थान है।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 562 सक्रिय मरीज हैं, जिनका उपचार कोरोना अस्पतालों में हो रहा है। उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों में  9 आईसीयू तथा 12 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। शेष सभी मरीज जनरल बेड में उपचार प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में गत एक सप्ताह के दौरान पॉजिटिव केस दोगुना होने की दर लगभग 46 दिन है, जबकि राष्ट्रीय औसत 23 दिन है। पॉजिटिव केस की रिकवरी का प्रतिशत 78.62 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 59.43 प्रतिशत की तुलना में अधिक है।
प्रदेश में उपचार के बाद मरीज को ठीक होने में लगभग औसतन 13-14 दिन का समय लग रहा है। कुल 2947 पॉजिटिव केस में से 41 मरीजों की मृत्य मरीजों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन मृत्यु का कारण मात्र कोरोना संक्रमण नहीं है। सम्बन्धित अस्पतालों से प्राप्त सूचना के अनुसार गम्भीर बीमारियों का उपचार ले रहे मरीजों की ही मृत्यु हुई है तथा अधिकांश मरीजों में मृत्यु के उपरान्त कोरोना संक्रमण के होने की पुष्टि हुई है। कुछ मामलों में कोरोना को ‘अंडरलाइन कॉज ऑफ डेथ’ बताया गया है।
Related News