Uttarakhand Disaster ने 77 लोगों की जान ली, सैकड़ों को किया बेघर, भयावह हैं ताजा आंकड़े

img

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand Disaster) में 17 और 18 अक्टूबर को हुई भीषण बारिश की वजह से आई आपदा में तबाह हुए घरों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसके मुताबिक आपदा में पूरी तरह नष्ट हुए घरों की संख्या बढ़कर 232 तक पहुंच गई है।

Uttarakhand disaster

आपदा में मरने वालों की संख्या 77

आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों (Uttarakhand disaster) पर गौर करें तो इस आपदा में मरने वालों की संख्या 77 है जबकि 24 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं पांच लोग अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि हैवी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए भवनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की रिपोर्ट में आपदा में तबाह घरों की संख्या 224 थी जो अब बढ़कर 232 तक पहुंच गई है।

विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन के मुताबिक आपदा पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द आरंभ कर दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के बाद से ही लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। (Uttarakhand disaster)

Uttarakhand Latest News: मुख्यमंत्री ने किया खटीमा का भ्रमण, अफसरों को दिए कई दिशा-निर्देश

मंच पर भाषण दे रहे नेता की सीएम के सामने अचानक हुई मौत, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

शादी से ठीक पहले ससुर ने मांगा मर्दानगी का सबूत, तो होने वाले दामाद ने दिखा दिया॰॰॰

Weather Alert: 30 अक्टूबर तक इन 5 राज्यों में होगी भारी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड

गले में गमछा, सिर टोपी पहने पुराने अंदाज में मंच पर पहुंचे लालू, बोले-हम विसर्जन करने…

धनतेरस पर लाएं सिर्फ 5 रुपये की ये चीज, साल भर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, भरा रहेगा भंडार

किसी ने कतार में तोड़ा दम, तो किसी ने की आत्महत्या…उत्तर प्रदेश में किसान की जान ले रहा खाद!

Related News