Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर निरंतर हादसों की खबरें सामने आई हैं। आज चार लोगों की जान बाल-बाल बच गई। कौड़ियाला के नजदीक सवेरे सवेरे ब्रेक फेल होने से क्रेन खाई में गिर गई, जिसमें चार लोग फंस गए। खबर मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू किया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक, पंजाबी टूरिस्टों के एक समूह ने अपने वाहन के खराब होने के कारण क्रेन का इंतजाम किया था। क्रेन ने कार को तो उठा लिया, मगर थोड़ी ही देर बाद ब्रेक फेल हो गया, जिससे कार करीब दो सौ मीटर दूर गहरी खाई में जा अटकी। साथ ही क्रेन से बंधी कार भी गिरकर पहाड़ी पर फंस गई।
कार में दो लोग सवार थे, जबकि दो क्रेन में थे। सूचना मिलते ही ब्यासी स्थित एसडीआरएफ चौकी से इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में सभी इंस्पेक्टर आनन फानन बचाव कार्य के लिए साकनीधार की ओर रवाना हो गए। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंचने पर टीम ने पाया कि स्विफ्ट कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में अटकी थी और पहाड़ी पर फंस गई थी, जिससे उसके और नीचे उतरने का खतरा था। एसडीआरएफ की टीम ने स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालकर बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ ने घाटी में स्विफ्ट में फंसे दो घायल व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की और उन्हें तुरंत देवप्रयाग के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
--Advertisement--