उत्तराखंड:अबतक 1078 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से मिल चुकी है छुट्टी, संक्रमितों की संख्या हुई 1816

img

देहरादून। उत्तराखंड में बीती आधी रात के बाद 31 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1816 हो गई। आज एक मरीज को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गई। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से पहले ही 9 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमित कुल 24 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं। इनमें एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों की मौत के बाद उनकी जांच रिपोर्ट कल आई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इनकी मौत की वजह कोरोना की बजाय उन बीमारियों को बताया है, जिनसे ये पहले से पीड़ित रहे थे।

corona test kit

राज्य के कोविड 19 कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 31 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1816 हो गई। इनमें देहरादून जिले के 11, चमोली एक, टिहरी 9, हरिद्वार 5, नैनीताल एक, उत्तरकाशी 3 और ऊधम सिंह नगर का एक मरीज है। इनमें से ज्यादातर मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और दिल्ली-एनसीआर की बताई गई है। एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में तीन व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें दो मृतक मरीजों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है।

एक्टर सुशांत सिंह का होगा पोस्टमार्टम, शव को घर से एंबुलेंस से ले जाया गया

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी, हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गाड़ी घाट, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल निवासी 61 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल बीती 11 जून को लिया गया था। मरीज को एम्स ऋषिकेश में 10 जून को बुखार की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था। साथ ही मरीज को कोरोनरी आर्टरी डिजीज और हाइपरटेंशन की शिकायत भी थी। 13 जून की देर रात को मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 12 जून को ही इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गई थी।

खुदखुशी से 10 दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत ने इनके नाम लिखी थी आखिरी पोस्ट

उधर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की 42 वर्षीय एक महिला 13 जून की सुबह एम्स की इमरजेंसी में आई थी। बेहोशी की हालत में आई महिला का 13 जून को ही कोरोना सैंपल ले लिया गया था लेकिन मरीज के तीमारदार डॉक्टरों की सलाह को दर-किनार कर मरीज को वापस घर ले गए। 13 जून की रात को जब उसके सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो इस बाबत मरीज के घर वालों को संपर्क कर अवगत कराया गया। तब मरीज की मृत्यु उसके घर पर ही हो चुकी थी।

सितारों से बात करते थे सुशांत, खुदखुशी के बाद अधूरे रह गए ये ख्वाब, शेयर की थी लिस्ट

इस दौरान चमोली जिले में एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।अब तक राज्य में 1078 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमित 705 मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। राज्य में आज 1019 सैम्पल की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि आज 1082 सैम्पल जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अबतक कुल 37 हजार 554 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है जबकि 4661 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की, फांसी लगाने की वजह साफ़ नही

राज्य के एकांतवास केंद्रों में 9667 लोग रखे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजो का औसत डबलिंग रेट 19.87 दिन है जबकि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 59.36 प्रतिशत है और अब तक जांचे गए सैम्पल के आधार पर संक्रमित मरीज मिलने का औसत 4.61 प्रतिशत है।

Related News