Uttarakhand Weather Update Today : लगातार हो रही बारिश से जहाँ एक ओर जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है वहीँ मौसम भी लगातार करवट बदल रहा है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग ने कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के मुताबिक कई जिलों में चमक और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली की भी सम्भावना जताई गयी है।
बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी और लगातार हो रही बारिश से जहां ठंड बढ़ी है। वहीं ऊंची चोटियों पर बर्फबारी टूरिस्टों को बेहद रोमांचित कर रही है। नर पर्वत, माना पर्वत, नीलकंठ मन्नाग की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। वहीं श्राद्ध पक्ष के कारण भारी संख्या में तीर्थयात्री अपने पितरों का पिंडदान करने बदरीनाथ पहुंच रहे हैं। पहाड़ों में हुई बर्फबारी को देखकर पर्यटक और तीर्थाटक काफी रोमांचित हो रहे है। (Uttarakhand Weather Update Today)
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में मौसम विभाग ने प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका जताई गयी है। (Uttarakhand Weather Update Today)
Chanakya Niti: युवाओं को बर्बाद करने का काम करती हैं ये 3 आदतें, हमेशा बना कर रखें दूरी
CBI ने मौत के एक साल बाद खोला महंत नरेंद्र गिरि का कमरा, इतने करोड़ कैश के साथ मिले जूलरी और कागजात
--Advertisement--