चमोली। उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। यहां विजयदशमी के पावन पर्व पर फिर से भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार से मौसम बदला हुआ है। तेज हवा और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो रही है।
तपोवन और जोशीमठ क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने से एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि पहाड़ों पर इन दिनों धान की खेती तैयार हो चुकी है। यहां अब धान की कटाई का सीजन चल रहा है, लेकिन मौसम खराब होने से किसानों की मुश्किल बढ़ गई। ग्रामीण इलाकों में खेतों में धान की फसल बर्बाद हो रही है। (Uttarakhand)
हेमकुंड में बर्फबारी
इधर सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है। बर्फबारी की वजह से हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड भी पड़ने लगी है। हालांकि हेमकुंड साहिब के कपाट इसी महीने की 10 अक्टूबर को बंद हो जायेंगे लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हेमकुंड साहिब में मौसम बदल रहा है और बर्फबारी हो रही है। उधर बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी शुरू हो चुकी है और यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। (Uttarakhand)
Devi Pandal में नाचते-नाचते थक कर हुआ बेहोश, अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
Glowing Skin In Hindi : घर पर स्क्रब बनाकर त्वचा को बनाएं चमकदार और चिकना, जानें
--Advertisement--