img

नई दिल्ली ।। कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ऐसा ही कुछ देखने को मिला है महाराष्ट्र के पुणे में। जहां एक बाइक सवार सिर पर हेलमेट लगाकर अपनी बाइक चलाते हुए जा रहा था।

उसके पास से गुजर रही एक ट्रक को वह ओवरटेक करने की कोशिश करता है और ट्रक से टकरा जाता है। जिसके बाद उसका सिर ट्रक के टायर के नीचे चला जाता है। लेकिन यहां कुदरत का करिश्मा ही था कि बाइक सवार के साथ इतना बड़ा हादसा होता है और वह बाल- बाल बचा जाता है।

पढ़िए- यहां हुआ बड़ा हादसा, जमीन पर गिरा उड़ता हुआ विमान, जिंदा जल गए कई यात्री

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाइक सवार के आगे एक ट्रक गुजरा रहा है। पीछे से एक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा है। वह ट्रक को ओवेरटेक करने की कोशिश करता है। जिसके बाद वह बाइक से गिरने के बाद उसका सिर ट्रक के टायर के नीचे चला जाता है।

पास से गुजरने वाले लोगों को लगा कि युवक की अब जान गई। लेकिन कुछ समय बाद लोगों ने देखा कि युवक को जरा सी खरोंच तक नहीं आई है और वह बाल- बाल बच गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद IPS अधिकारी रौशन तिलक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के माध्यम से तिलक ने बताया है कि हमेशा तो नहीं, लेकिन कई बार हेलमेट हमारे लिए संजीवनी की तरह काम करती है। जो आपको खतरों से बचाता है और आपकी सुरक्षा करता है। बता दें तिलक 2013 बैच के आईपीएस अफसर हैं और फिलहाल नागपुर ट्रैफिक डीसीपी के पद पर कार्यरत हैं।

फोटो- फाइल