
लखनऊ ।। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद राजपुतों और यादवों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते यादव समाज के लोगों ने योगी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सरकारी आवास पर ढावा बोल दिया है और अंडे-टमाटर फेंके।
प्रदर्शनकारी इसके साथ-साथ योगी मुर्दाबाद के नरेबाजी कर रहें थे। उनकी मांग थी की कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर उनसे मांफी मांगे। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान मंत्री के सरकारी आवास पर पत्थर के साथ-साथ अंडे और सड़े-गले टमाटर भी फेंके।
पढ़िए- कैराना नूरपुर की सीट को लेकर बीजेपी में असमंजस का दौर जारी, अखिलेश और मायावती ने बिगाड़ा खेल!
तो वहीं इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के नेता मुलायम सिंह यादव ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयान के लिए पूरे यादव समाज से माफी मांगे, नहीं तो पूरे प्रदेश में जमकर विरोध किया जाएगा।
पढ़िए- उपचुनाव: कैराना लोकसभा सीट से इस प्रत्याशी का नाम आने से BJP में हड़कंप, अखिलेश-मायावती…
सूत्रों की माने तो यादव समाज के बाद राजपूत समाज इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। जिसके चलते मंत्री आवास पर भारी पुलिस बल तैनात है और इलाके तनाव का माहौल जारी है।
#Breaking : Óñ«ÓñéÓññÓÑìÓñ░ÓÑÇ ÓñôÓñ«Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñòÓñ¥Óñ Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¡Óñ░ ÓñòÓÑç ÓñÿÓñ░ Óñ¬Óñ░ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñªÓñ░ÓÑìÓñÂÓñ¿
Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ©Óñ«Óñ¥Óñ£ ÓñòÓÑç Óñ▓ÓÑïÓñùÓÑïÓñé ÓñòÓñ¥ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñªÓñ░ÓÑìÓñÂÓñ¿
Óñ░Óñ¥Óñ£Óñ¡Óñ░ Óñ¿ÓÑç ÓñÂÓñ░Óñ¥Óñ¼ Óñ¬Óñ░ ÓñòÓñ▓ ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñÑÓñ¥ Óñ¼Óñ»Óñ¥Óñ¿ #OmPrkashRajbhar https://t.co/6yeziU7fEd pic.twitter.com/T06UO7ypuM— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) April 28, 2018
वीडियो- न्यूज 18
--Advertisement--