Village Secretariat : दो अक्टूबर से 642 पंचायत भवन बन जांयगे मिनी सचिवालय

img

अमेठी :  आगामी दो अक्टूबर से जिले के 642 पंचायत भवन मिनी सचिवालय के रूप में क्रियाशील हो जाएंगे। सभी स्थलों पर ऑप्टिकल केबल की लाइन बनाई जा रही है। पंचायत भवन पर पंचायत सहायक व बीसी सखी मौजूद रहकर ग्रामीणों को संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभार्थी फीडिंग व बैंकिंग का कार्य करेंगे। ग्रामीणों को अब शासन से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए जिला, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शासन के निर्देश पर गांव स्तर पर ग्राम सचिवालय संचालित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Panchayat Bhawan

जिले की सभी 682 ग्राम पंचायतों में मिनी सचिवालय संचालित कराने के लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। 127 ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूह से बीसी सखी का चयन कर दिया गया है।
ग्राम स्तर पर इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने के लिए बीएसएनएल की ओर से ऑप्टिकल केबल लगाने की काम भी अंतिम चरण में है।

सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर ने बताया कि दो अक्टूबर से सभी मिनी सचिवालय पर मस्टर रोल जारी करने तथा लाभार्थियों की फीडिंग का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों की ऑनलाइन कार्य योजना बनाने, पंचायत में हो रहे व पूरा हुए कार्यों को अपलोड करने आदि का काम होगा। मिनी सचिवालय संचालित करने के लिए वहां पर सभी संसाधनों की खरीद ग्राम पंचायत की ओर से की जाएगी। ऐसे सभी सामानों की सूची निर्धारित दर के अनुसार मुहैया करा दी गई है।

Related News