Violence : प्रदेश में महिलाओं के साथ हुई हिंसा व आपराध पर काँग्रेस ने क्या कहा ?

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते दुःसाहसिक व जघन्यतम अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में प्रदेश में बढ़ रही महिला हिंसा व अराजकता की घटनाओं ने महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के प्रति योगी आदित्यनाथ सरकार की अत्यंत कमजोर इच्छा शक्ति और अमानवीयता को उजागर कर दिया है।

महिलाओं के साथ हुई हिंसा व आपराधिक वारदातों को लेकर योगी सरकार पर उठे सवाल उनके पूरे कार्यकाल भर अनुत्तरित ही रहें। यूपी के लगभग समस्त जिलों से आये दिन आ रही बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराधों की मीडिया की खबरों से स्पष्ट है कि एनसीआरबी के आंकड़ों को सरकार कितना भी छुपाए, अस्वीकार करें, जमीनी वास्तविकता अत्यंत भयावह है। एनसीआरबी के आकड़ो को छुपा कर व नकार कर खुद की पीठ थपथपा रही है .

उन्होंने कहा कि योगी पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने व खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा ही एनसीआरबी द्वारा दिए गए आंकड़ों से इनकार किया है। मौजूदा योगी सरकार का कहना है कि अन्य राज्य की तुलना में यहां की जनसंख्या के आधार पर अपराध की गणना के अनुसार यहां हर तरह के अपराध पर काबू पाया गया हैं और एनसीआरबी पंजीकृत एफआईआर के आधार पर डिटेल्स और प्रतिशत देता है।

इसी वजह से दोनों के आंकड़ों में काफी अंतर नजर आता है, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले साढ़े चार साल के एनसीआरबी के आंकड़ों को देखने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ‘‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ’’ का वायदा भी वास्तव में जुमला ही साबित हुआ।

Related News