इंग्लैंड में ये काम करके दुनिया के सबसे घटिया कप्तान बने कोहली, जानकर आएगा गुस्सा

img

नई दिल्ली ।। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनाए। इसके बाद अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम 292 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड को पहली पारी के मुताबिक, 40 रनों की बढ़त मिली।

दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 423 रन बनाकर पारी घोषित की और भारतीय टीम को जीत के लिए 464 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत की दूसरी पारी 3 विकेट गंवा कर 58 रन बनाए हैं। भारत ने 3 विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए।

पढ़िए- संन्यास लेने से पहले कुक ने रचा इतिहास, इस मामले में सचिन को छोड़ा पीछे

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंडिया ने 3 विकेट पर 58 रन बनाए हैं और अब जीत के लिए 406 रन चाहिए। केएल राहुल (46) और अंजिक्य रहाणे (10) खुल कर खेले और उन्होंने कुछ करारे शॉट लगाए।

पढ़िए- भज्जी ने कहा- कुक ही नहीं ये प्लेयर भी खेल रहा है अपना अंतिम टेस्ट

तो वहीं इसी बीच इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पर हमला किया है। पहली पारी में कोहली द्वारा लिए गए रिव्यू बेकार होने के बाद मैच के तीसरे दिन भी इंडिया ने 2 बार DRS का यूज़ किया, लेकिन फिर टीम के दोनों रिव्यू फालतू चले गए।

रिव्यू लेने के गलत फैसलों की वजह से वॉन ने कोहली को सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया है। वॉन ने ट्वीट करके कहा है कि ‘विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं यह एक फैक्ट है, विराट दुनिया के सबसे बेकार रिव्यूअर हैं यह भी फैक्ट है।’

फोटो- फाइल

Related News