जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है वीवो T1, जानें इसकी क्या है खूबी

img

वीवो को भारतीय बाजार में बहुत वक्त हो गया है। भारत में वीवो कंपनी की कई मोबाइल सीरीज बिकती हैं, जिसमें वाई, वी और एक्स जैसी सीरीज भी लॉन्च की गई हैं। अब कंपनी ने टी सीरीज का भी ऐलान कर दिया है। टी सीरीज का पहला फोन भारतीय बाजार में वीवो टी1 5जी के नाम से पेश होने जा रहा है। वीवो टी1 5जी की बिक्री आनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट से होने जा रही है। वीवो टी1 5जी का माइक्रो पेज भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है।

Vivo T1 5G

मोबाइल में क्या है खूबी

कंपनी के एक बयान के मुताबिक, वीवो टी1 5जी भी बीस हजार रुपए की रेंज में सबसे तेज और सबसे पतला 5जी मोबाइल होगा। भारत में वीवो टी1 5जी की लॉन्चिंग 9 फरवरी को होने जा रही है। दावा किया जा रहा है कि वीवो टी1 5जी के साथ मल्टी-डायमेंशनल परफॉर्मेंस और ट्रेंडी डिजाइन भी मिलता है।

तो वहीं कंपनी ने मोबाइल के फीचर्स के बारे में कोई ज्यादा डिटेल्स जारी नहीं की है, किंतु इतना जरूर कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में वीवो टी1 5जी के फीचर्स की सूचना भी सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी जाएगी। कंपनी के अन्य मोबाइल की तरह Vivo T1 5G भी Make in India होने वाला है।

 

Related News