पिछले सप्ताह एमपी विधानसभा इलेक्शन के नतीजो में भाजपा ने बंपर जीत हासिल की थी। तभी से ही प्रदेश में चर्चा थी की भारतीय जनता पार्टी किसी नए चेहरे को चीफ मिनिस्टर की कमान सौंप सकती है। अंदाजों की माने तो भाजपा ने एमपी में नया चेहरा दे दिया है। मध्य प्रदेश के नए चीफ मिनिस्टर मोहन यादव होंगे।
जानकारी के अनुसार, मोहन यादव वर्तमान में प्रदेश के उज्जैन दक्षिण सीट से एमएलए हैं। उन्होंने 2013, 2018 और 2023 में इस सीट से इलेक्शन जीता है। एमपी के नए सीएम मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव खुद राज्य के वर्तमान चीफ मिनिस्टर शिवराज सिंह चौहान ने किया है। शुरू से ही ऐसी खबरें थीं कि बीजेपी इस बार शिवराज के बजाय किसी अन्य को सीएम पद पर बैठा सकती है।
मोहन यादव शिवराज सिंह चौहान के शासलकाल में उच्च शिक्षा मंत्री का पद संभाल चुके हैं। वो सन् 2013 में पहली दफा एमएलए बन कर आए थे। मोहन यादव एबीवीपी और संघ से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। सन् 1984 में मोहन यादव छात्र संघ के अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री चुने गए थे।
आपको बता दें कि एमपी के नए चीफ मिनिस्टर मोहन का विवादों से बहुत गहरा रिश्ता रहा है। सन् 2020 में उपचुनाव के वक्त असंयमित भाषा के इस्तेमाल के चलते निर्वाचन आयोग ने उनपर एक दिन के लिए प्रचार करने पर बैन लगा दिया था।
--Advertisement--