img

आखिरकार इतने दिनों बाद छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है। भाजपा विधायक दल की मीटिंग में आज आदिवासी नेता विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगी। उनके नाम की घोषणा होते रायपुर के भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू हो गया। समर्थकों ने ढोल की धुनों पर नाचकर और मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने विष्णु की विनम्रता और पार्टी के प्रति उनके समर्पण के कारण से इस ओहदे से नवाजा है। वो आदिवासी समुदाय के दिग्गज नेता माने जाते हैं. वे दो मर्तबा पार्टी के प्रदेश, चार मर्तबा सांसद, दो दफा विधायक और केंद्रीय मंत्री रहे हैं. वे संघ से जुड़े भारतीय जनता पार्टी के बड़े आदिवासी नेताओं में शुमार हैं।

आपको बता दें कि विष्णु देव साय का जन्म छत्तीसगढ़ के जशपुर जनपद के बगिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम प्रसाद साय और मां का नाम जशमनी देवी है. उन्होंने अपनी शिक्षा छत्तीसगढ़ में लोयोला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से की. उनकी वाइफ का नाम कौशल्या देवी है. उनकी फैमिली में पत्नी के साथ साथ दो बेटियां और एक बेटी है। वे खेती किसानी का कार्य करते हैं। 

--Advertisement--