शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इस बार 2024 में भाजपता सत्ता में आ गई तो हम लोगों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से मिला वोट का अधिकार छिन जायेगा। अगर अधिकार हमारा छिन गया तो सोचिए कि हम सरकार बदल पाएंगे क्या ? हम लोग परिवर्तन ला पाएंगे ? इसलिए हमारे आपके सामने एक बहुत लंबी लड़ाई है जिसे हम लोगों को जीतना है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह बातें शुक्रवार को शाहजहांपुर में आयोजित लोक जागरण अभियान के अन्तर्गत पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
अखिलेश ने कहा कि आपको याद होगा प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगाया और आह्वान किया कि स्वच्छ भारत में सब जुड़ जाओ। लेकिन भाजपा के नेताओं को यहां पर पता नहीं क्या हो गया, उन्होंने शाहजहांपुर में झाड़ू नहीं लगाया।
सम्बोधन के बाद अखिलेश यादव पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने प्रशिक्षण शिविरों के आयोजनों को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी की लोकसभा चुनावों से पहले-पहले सभी लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रम करने की कोशिश है। इसके माध्यम से हम पार्टी के कार्यकर्ताओं को जागरूक करेंगे।
सपा अध्यक्ष ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए (I.N.D.I.A) में टिकटों के बंटवारे को लेकर उठी तल्लखी पर कहा कि आईएनडीआईए से गठबंधन जरूर है लेकिन हमारी रणनीति पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) है और पीडीए ही एनडीए को हरायेगा। अखिलेश ने कहा कि यह बात आईएनडीआईए गठबंधन को साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा। आईएनडीआईए गठबंधन भारत के चुनाव के लिए है, जब देश का चुनाव आयेगा तब बात की जाएगी।
अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बहुत संगठित दल है। इसलिए उससे मुकाबले के लिए कोई भी भ्रम किसी दल में नहीं होना चाहिए। अगर भ्रम के साथ चुनाव लड़ोगे तो कामयाब नहीं होंगे। मैं अपील करूंगा हमारे यहां संगठन की महिलाओं से कि वे कोई अभियान ऐसा चलाएं जिससे महिलाओं को, लड़कियों को, छात्राओं को जोड़ा जा सके। मुझे उम्मीद है कि यहां का संगठन (शाहजहांपुर) हमारा अभियान चला के जोड़ेगा। जो लोग लोकसभा में बिल लेकर आए हैं महिलाओं के लिए क्या उन्होंने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया है ?
अखिलेश ने एक बार फिर कहा कि आजम खान के साथ अन्याय हो रहा है और इतना अन्याय किसी परिवार के साथ नहीं हुआ है।
प्रशिक्षण शिविर में प्रो. लक्ष्मण यादव, मनोज पाण्डेय ने भी उपस्थित कार्यकर्तााओं को संबोधित किया और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में जुटने की अपील की। इस दौरान पार्टी के संगठन पदाधिकारी और अन्य नेता, कार्यर्ता उपस्थित रहे।
--Advertisement--