‘हम 15-15 घण्टे कर रहे हैं काम, 10 दिन से घर नहीं गए’

img

नई दिल्ली ।। एक ओर अस्पतालों में डॉक्टर्स CORONA VIRUS के विरूद्ध जंग लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ सड़कों पर पुलिस के जवान यह सुनिश्चित करने में लगे हुए है कि लोग लॉकडाउन को गम्भीरता से लें।

इसके साथ ही वे बेसहारा लोगों तक खाना पहुंचाने, लोगों की चेकिंग करने, पलायन रोकने और CORONA VIRUS के संदिग्धों पर निगरानी रखने का काम भी कर रहे हैं। ड्यूटी के साथ उनके मन में भी CORONA VIRUS का खौफ आवश्यक है। उनके परिवार भी फिक्रमंद हैं। पुलिस कर्मी 15 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। पिछले 10 दिनों से वे घर नहीं गए हैं।

पुलिस अफसरों को एक तरफ जहां CORONA VIRUS के संक्रमण की चिंता सता रही है, तो दूसरी तरफ दूरदराज के क्षेत्रों या एनसीआर से आने वाले पुलिस अफसरों को एक अलग तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बस और ट्रेन सेवाओं के बंद होने से ऐसे पुलिस अफसरों को ड्यूटी पर आने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे में परेशानी से बचने लिए कोई पुलिस अफसर 10 दिन से अपने घर नहीं जा रहा है, तो किसी ने छुट्टी के लिए आवेदन दे रखा है, तो किसी को उनके परिवार के सदस्य लेने और छोड़ने आ रहे हैं। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि वह हरियाणा राज्य के रहने वाले हैं। पहले ट्रेन से ड्यूटी पर आ जाते थे और ड्यूटी के बाद ट्रेन पकड़कर घर चले जाते थे, लेकिन अब 10 दिनों से वह घर नहीं जा पाए हैं। उन्हें थाने की बैरक में ही रहना पड़ रहा है।

पढ़िए-दिल्ली मरकज मामले में बोले केजरीवाल के विधायक, कहा- 23 मार्च को रात 12 बजे मैंने पुलिस को बता दिया था कि…

Related News