img

इस समय पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे देश में देखा जा रहा है। इस विक्षोभ के कारण देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. ऐसे में इस सीजन का पहला महीना राजस्थान के पूर्वी जिलों में हुआ है। इस बारिश की वजह से आज घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में अभी एक-दो दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है। 

वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में देर रात तक तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी जारी रही। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में देर रात तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर चला।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. इन राज्यों में एक-दो दिन में बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

--Advertisement--