
नई दिल्ली। देश के कई इलाकों में तबाही मचा चुका मानसून आज उत्तर प्रदेश और बिहार में कहर बरपाएगा (Weather Update)। मौसम विभाग का कहना है कि उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भाग में अगले चार दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी आज तेज वर्षा हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक समुद्र तल से चला मानसून का ट्रफ अब हिमालय की तलहटी के बेहद करीब आ गया है। (Weather Update)।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर भी चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जबकि दूसरा हवा का क्षेत्र झारखंड के ऊपर क्षोभमंडल के निचले हिस्से में बना हुआ है। इसके प्रभाव से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना बनती दिख रही है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तूफान का भी अंदेशा है। (Weather Update)। इधर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में कहर मचा चुका मानसून अब वहां कमजोर पड़ने लगा है।
उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का पूर्वानुमान
वहीं बिहार के अधिकांश भागों में इस साल मानसून लगभग नदारद रहा है लेकिन आईएमडी ने आज बिहार के साथ-साथ झारखंड और उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का पूर्वानुमान लगाया हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज 29 अगस्त को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश सकती है लेकिन उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की स्थिति बन रही है। वहीं, कर्नाटक, तेलंगाना में 29 और 30 अगस्त को बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं।
आंध्र के तटीय इलाकों, दक्षिण कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में भी अगले कुछ दिनों तक मध्यम बारिश होती रहेगी। आईएमडी का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पूर्वी असम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश तमिलनाडु और केरल में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अगले चार दिनों तक बारिश के आसार बन रहे हैं। (Weather Update)।
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में अरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बागेश्वर में भी भारी बारिश की संभावना है। राज्य सरकार ने लोगों से भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील की है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे यूपी के वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और प्रशासन अलर्ट पर है। (Weather Update)।
Vodafone-Idea के 20.6 करोड़ पोस्टपेड ग्राहकों का डाटा लीक, CyberX 9 ने किया दावा
Somwar Upay: भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो सोमवार के दिन करें ये 5 आसान उपाय, मिलेंगे चमत्कारिक लाभ