img

Up Kiran, Digital Desk: आज भारतीय क्रिकेट के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे सहवाग ने क्रिकेट में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। वह उन खिलाड़ियों में रहे, जिनकी बैटिंग देखकर गेंदबाज़ों की धड़कनें तेज़ हो जाती थीं।

सहवाग ने 374 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। इस खास मौके पर आइए नजर डालते हैं उनके कुछ अद्भुत रिकॉर्ड्स पर, जो आज भी क्रिकेट फैंस को हैरान कर देते हैं।

1. टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले अकेले भारतीय

वीरू का टेस्ट करियर कई बड़े माइलस्टोन्स से भरा पड़ा है, लेकिन उनका सबसे अनोखा कारनामा रहा दो बार तिहरा शतक बनाना। साल 2004 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 309 रन ठोके, और फिर 2008 में चेन्नई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रनों की धमाकेदार पारी खेली। यह कारनामा सिर्फ डॉन ब्रैडमेन, ब्रायन लारा और क्रिस गेल जैसे दिग्गज ही कर पाए हैं।

2. कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी वनडे पारी

जब बात कप्तानी में बैटिंग की हो, तो सहवाग का नाम भी रिकॉर्ड बुक में चमकता है। दिसंबर 2011 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने कप्तान के रूप में 219 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा से पहले कोई दूसरा भारतीय नहीं तोड़ सका। यहां तक कि एमएस धोनी भी कप्तान रहते हुए सबसे बड़ी पारी 139* रन ही बना सके।

3. एक दिन में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-3 में

टेस्ट क्रिकेट में जहां खिलाड़ी धीरे-धीरे रन बनाते हैं, वहीं सहवाग ने एक दिन में 284 रन बना डाले थे। यह कारनामा उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कर दिखाया। उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमेन (305) और वैली हैमंड (295) हैं।

4. एक वनडे में 25 चौकों की बौछार

साल 2011 में इंदौर में खेले गए एक वनडे में सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 25 चौके जड़े थे। इस लिस्ट में वह सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में टॉप पर हैं रोहित शर्मा, जिन्होंने 2014 में 33 चौके मारे थे।

5. भारत के टेस्ट 'सिक्सर किंग'

सिक्स मारने में भी वीरू पीछे नहीं थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 छक्के लगाए, जो किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं। हालांकि ऋषभ पंत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, लेकिन सहवाग का अंदाज़ आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है।