img

सनातन धर्म मे हमेशा से यह माना गया है कि कुछ ऐसी वस्तुऐ है जिनको अपने गृह में रखने से परिवार के सदस्यो के बीच में कलह , आर्थिक तंगी, नकारात्मकता आदि का प्रभाव बहुत तेजी से बढता है। यदि बात ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र की करे तो इनके अनुसार भी  कुछ ऐसी वस्तु है जिनको घर मे रखने से व्यक्ति के जीवन में बरकत अर्थात तरक्की होती है और घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है घर में सकारात्मक वातावरण का प्रभाव बढ़ता है। जिस से व्यक्ति मानसिक तनाव से दूर रहता है और जीवन में शांति बनी रहती है।

शनिवार के दिन इन चीजों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, SHANI DEV की बरस सकती है कृपा

तो चलिए आज हम इस लेख (article) के माध्यम से जानते है कि घर में ऐसी कौन सी पांच ( 5) वस्तु है जिनको रखने से से अशुभ होता है और नकारात्मक प्रभाव बढ़ता हैं।

1• बंद घड़ी का होना – हमलोग अक्सर देखते हैं कि कितनो के घर में बंद घड़ी युं ही रखी होती है इस आशा में की कभी भी घड़ी मे बैट्री डाल दी जायेगी या फिर ठीक करा ली जायेगी। लेकिन ज्योतिष शास्त्र और वास्तु-शास्त्र का मानना है कि यदि आपके home में कोई समय बताने वाली घड़ी अचानक से बंद हो जाती है तो समझ लीजिए कि आपका बुरा समय शुरू होने वाला है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो इसके अनुसार जातक के बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं। और यदि वास्तु शास्त्र की बात करे तो इनके अनुसार घर में बंद घड़ी का होना व्यक्ति के जीवन मे आने वाले अशुभ का संकेत है।

2• मरे हुआ पक्षी- अगर आपके घर की छत पर या फिर घर के सामने मे मरा हुए चिड़िया, या कोई भी पक्षी मरा हुए मिलता है या दिखाई देता है तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जातक के संतान पर कोई विपत्ति आने वाली है। विपत्ति से यहां आशय है बच्चे बीमार हो सकते हैं या फिर उनका स्वास्थ्य किसी तरह से खराब हो सकता है।

3• दीवार पर सीलन लगना – अक्सर हमलोग बहुतो के home  की दीवार सीलन देखते है। ज्योतिर्विज्ञान कहता है यदि किसी के घर के दीवार पर सीलन दिख रही हो तो इसका अर्थ है कि जातक के घर में कलह की संभावना बन रही है। साथ ही साथ यह घर में आर्थिक तंगी आने का भी संकेत है।  ज्योतिष शास्त्र कहता है जिन घरों की दीवार पर सीलन होता है वहां पर हमेशा तनाव या फिर लड़ाई-झगड़े का वातावरण रहता है।

सपने में दिखने वाली इन 6 बातों का मतलब है

4• नमकीन खाने में चींटियां- यदि आपके किचन में रखे हुए नकमकीन खाने की पदार्थों में चींटियां लग जाये तो समझ लीजिए आपके नौकरी या फिर व्यवसाय में किसी भी तरह की कोई दिक्कत व परेशानी आने वाली है। ज्योतिष शास्त्र कहता है नमकीन खाने में चींटियां लगने का अर्थ है घर में आर्थिक तंगी का आने वाली है।या फिर पैसो की कमी होने वाली हैं।

5• तुलसी का पौधा- यदि आप के घर के आंगन में लगा हुआ तुलसी का पौधा जल जाए अथवा अचानक से सूख जाये तो यह जातक के लिए बहुत ही अशुभ का संकेत है। इसका अर्थ यह है कि परिवार का कोई भी सदस्य दुर्घटना का शिकार हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में हमेशा सावधानी रखनी चाहिए।

--Advertisement--