img

अकसर हमलोग बात करते हुए सुनते हैं आज मैने सपने मैं यह देखा क्या असलियत में हम जो भी कुछ स्वप्न में देखते है उनका हमारा असल जिंदगी से कोई सरोकार होता है। आखिर क्यो लोग कहते है अगर तुमने सपने मे यह देखा तो तुम्हारे साथ यह होगा। कई ज्योतिष इस बात पर जोर अवश्य देते है और उनका मानना होता है कि प्रत्येक स्वप्न का व्यक्ति के जीवन पर कोई न कोई असर जरूर होता है। यदि बात स्वप्न शास्त्र की करे तो इनके हिसाब से व्यक्ति जो अपने नींद मेें तरह तरह की कहानियां देखता है जिसे हम स्वप्न कहते है उसके पीछे कई रहस्य छुपे हुए होते हैं। सपने में दिखने वाली प्रत्येक चीज का कुछ ना कुछ अर्थ जरूर होता है, बस उसे समझने की जरूरत होती है । उस स्वप्न के अर्थ को समझने के बाद ही हम लोग यह  जान पाते है कि वो सपना वयकति के लिये शुभ है या फिर अशुभ।

घर के मंदिर में ये 3 चीजें रखना बेहद अशुभ, आज ही सुधार लें गलती

तो चलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है कि सपने में दिखने वाली इन 6 बातों का क्या अर्थ होता है जिसे समझने के बाद ही आप यह जान पाएंगे कि वो सपना वयकति के लिए शुभ का संकेत है या फिर अशुभ का

1• सांप – यदि किसी व्यक्ति के सपने में कोई सांप आपको अपनी ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि कि आपका कोई दुश्मन आपके नजदीक आ रहा है। यह लोग आपके जीवन के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए इनके षडयंत्रों से हमें सावधान रहना चाहिए।

2• दुल्हन- अगर आपको अपने सपने में कोई दुल्हन दिखाई देती है तो इस सपने का अर्थ है कि आपका अपने ही किसी विरोधी से आपकी सुलह होने वाली है। मतलब आपके किसी झगड़े के बाद आपसी सहमति से उस झगडे का निवारण हो सकता है।

3• कैक्टस का पौधा- अगर आप को अपने स्वप्न में कैक्टस का पौधा दिखाई दे रहा होता है तो यह जातक के जीवन के लिए बहुत ही बुरा संकेत है। कैक्टस के पौधा का स्वप्न में देखने का अर्थ है कि जातक के जीवन में बहुत सारी कठिनाई और परेशानी आने वाली हैं। यह आपके खुशहाल घर में नकारात्मक ऊर्जा आने का भी संकेत भी हो सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच में तनाव या फिर मनमुटाव हो सकता है या फिर इस से नवविवाहित का दांपत्य जीवन बिखर सकता है।

4• बुझा हुआ दिया- सपने में अगर कोई व्यक्ति बुझा हुआ दीपक देखता है तो इसे भी व्यक्ति के जीवन के लिए एक अशुभ संकेत ही माना जाता है। बुझा हुआ दिया देखना का मतलब है कि वयकति के जीवन में उथल-पुथल मचने वाली है। जातक के जीवन में कठिनाई और परेशानी और समस्याओं का अंबार लगने की संभावनाए बढ जाती है।और इस मुश्किल घड़ी में आपका साथ शायद ही कोई देगा।

5• पहाड़ से नीचे गिरना- अगर आप स्वप्न मे स्वयं को किसी ऊंचे पहाड़ से नीचे गिरते हुआ देख रहे हैं तो यह आपके जीवन में नीचे की ओर गिरने का संकेत मतलब आप जिस उच्च पद पर आसीन है वहां से निम्न पद पर आने का संकेत हो सकता है। ऐसी स्थिति मे आपकी पद प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है और मान-सम्मान में भी कमी आ सकती है इसलिए ऐसे सपने किसी भी व्यक्ति के जीवन में किसी बुरे पड़ाव का संकेत होते हैं।

6• मृतक को देखना- कई बार हमलोग स्वप्न मे मरे हुए आदमी को देखते है स्वप्न शास्त्र के अनुसार स्वप्न मे मृतक व्यक्ति को देखने का अर्थ है वयकति को दुख और पश्चाताप हैं।

Shocking video: कभी नहीं देखा होगा ऐसा खतरनाक एक्सीडेंट, एक साथ अचानक से धड़ाधड़ गिरने लगीं बाइकें

unique country of the world : ये है दुनिया का वो अनोखा देश, मिनटों में बह जाती हैं खून की नदियां, फिर मारे गए 65 लोग

Bhojpuri Cinema: Nirahua के इस गाने ने मचाई गदर, व्यूज ने तोड़े सभी पुराने रिकॉर्ड

--Advertisement--