आर्यन कांड में ये क्या हो रहा है:! शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के साथ ऐसा काम करने का था प्लान

img

आर्यन खान ड्रग्‍स केस में हर दिन कुछ ना कुछ नया मोड़ सामने आ रहा है, आपको बता दें इस बीच खबर है कि बुधवार को एक एथिकल हैकर ने…मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि उसे 5 लाख रुपये ऑफर कि‍ए गए थे.

एथिकल हैकर से कहा गया था कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का मोबाइल हैक करना है और उनके कॉल डिटेल्‍स रिकॉर्ड यानी CDR निकालने हैं। वहीँहैकर का कहना है कि पूजा के साथ ही कुछ अन्‍य लोगों के फोन भी हैक करने के लिए कहे गए थे।

आपको बता दें कि इसके साथ ही उन्‍हें ‘आर्यन खान वॉट्सऐप चैट’ भी दिखाए गए थे। एक जर्नल ककी रिपोर्ट के मुताबिक, इस एथ‍िकल हैकर का नाम मनीष भांगले है। उन्‍होंने मुंबई पुलिस कमिश्‍नर को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें दो लोग आलोक जैन ओर शैलेष चौधरी का नाम लिया गया है। मनीष ने चिट्ठी में लिखा है कि 6 अक्‍टूबर को इन दोनों लोगों ने उनसे संपर्क किया और कुछ अन्‍य लोगों के साथ ही शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी के फोन कॉल रिकॉर्ड्स हैक करने का ऑफर दिया।

Related News