
नई दिल्ली। कपिल शर्मा कॉमेडी शो जो की बच्चे बच्चे के जवान पे रहता है जी हां हम उसी कपिल शर्मा कॉमेडी किंग की बात कर रहें है जिसकें शो के कॉमेडी से लोगो में खूब हंसी और ठहाके लगाते हैं। पर क्या आपका मालूम की इस इस हंसी के शो हंगामा तब मच गया।
https://www.instagram.com/tv/B5OSazyJrp1/?utm_source=ig_embed
जी हां आपको बता दें की इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो पर गायक पद्म श्री उस्ताद पूरन चंद वडाली और लखविंदर वडाली आए। शो पर खूब हंसी और ठहाके लग रहे थे। लेकिन कपिल शर्मा शो के सेट पर हंगामा तब मच गया। जब अचानक लाइट चली गईंं लाइट के जाते ही वहां मौजूद ऑडियंस कपिल शर्मा से तरह-तरह की मांग करने लगी। हालाकि आपको यहा भी बताते चलें की शो के दौरान का यह वीडियो अर्चना पूरन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर भी किया है।
Viral Video: रेस्टोरेंट में महिला वेटर के साथ इस शख्स ने किया…, देखें हैरान कर देने वाली Video
पर्दे के पीछे के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दर्शक कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और ‘सपना’ बनें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से एक के बाद एक फरमाइश कर रहे हैं, हालांकि दर्शकों की इन फरमाइशों का कपिल अपने स्टाइल में मजाक उड़ा रहे हैं। इसी बीच में कपिल शर्मा वहां मौजूद दर्शकों को ब्रेक डांस भी करके दिखाते हैं।
--Advertisement--