घना जंगल हो या समंदर, मिनटों में दुश्मनों को कर देगा राख, भारत आ रहा ये खास हथियार

img

चालबाज दुश्मनों की गंदी साजिशों पर चुपके से नजर रखने के लिए और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जला कर राख करने के लिए हिंदु्सतान अब ऐसा हथियार मंगाने वाला है, जो घना जंगल हो या समंदर मिनटों में अपने दुश्मन को तबाह कर देगा।

Hunter-Killer UAV

ये हथियार उल्ली की भांति अंधेरे में वॉर करने और चील की तरह हवा में गायब होने की छमता रखताहै। ये खतरनाक और जानलेवा। ये एक जासूस है, विश्व का सबसे खुफिया और शक्तिशाली जासूस। जिसको प्रिडेटर ड्रोन के नाम से जाना जाता है।

हिंदुस्तान की सरकार यूएसए से 30 हंटर-किलर यूएवी कैटिगरी के मेल प्रिडेटर-बी ड्रोन खरीदने के लिए यूएसए संग 22 हजार करोड़ रुपए का सौदा करेगा। जो प्रिडेटर ड्रोन हिंदुस्तान मंगवा रहा है, उसका वास्तविक नाम MQ-9B लॉन्ग रेंज एंड्योरेंस ड्रोन है।

इन ड्रोन खूबियां जानकर आप दंग रह जाएंगे। ये विश्व का पहला ऐसा ड्रोन है जो हंटर-किलर यूएवी कैटिगरी में अधिक वक्त तक और अधिक ऊँचाई से निगरानी करने में निपुण हैं। इंडियन फौज इसका इस्तेमाल चीन से सटी सरहदों की निगरानी के लिए करेंगी। साथ ही जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन अटैक को रोकने के लिए भी कर सकती हैं।

Related News