WHO ने दी चेतावनी, 2 लाख पाकिस्तानियों की हो सकती है मौत

img

लाहौर॥ पूरी दुनिया में तेजी से फ़ैल रहे कोविड-19 को लेकर WHO ने चेतावनी जारी किया हैं। WHO के प्रमुख डॉ. टेडरोस अधानोम ने चेताया है कि यदि पाकिस्तान में ज्यादा प्रभावी उपाय नहीं किए गए, तो जुलाई के मध्य तक कोविड-19 के रोगियों की तादाद 2 लाख तक पहुंच सकती है। साथ ही साथ पाकिस्तान को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि WHO के प्रमुख ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ‘कोरोना वायरस (Corona virus) पाकिस्तान के 115 जिलों तक फैल चुका है। पंजाब प्रांत और सिंध सूबे में संक्रमित रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से स्वास्थ्य व्‍यवस्‍था पर अहम दबाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी हालातों में पाकिस्तान को सामाजिक-आर्थिक और पोषण संबंधी कमियों से पड़ रहे प्रभावों पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे हालात में पाकिस्तान को अधिक वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।

WHO के प्रमुख ने कहा कि यदि पाकिस्तान में कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी अहम कदम नहीं उठाए गए तो देश में जुलाई के मध्य तक कोरोना के रोगियों की संख्या 2 लाख तक पहुंच सकती है, इसलिए पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों को एक व्यापक रणनीति के साथ आगे बढ़ना चाहिए। WHO के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर जोर दिया कि इस महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान की जरूरतों का ध्यान रखा जाए।

पढि़ए-अगर किम जोंग मरा तो बहन नहीं ये बनेगा नया ताना़शाह, तोप से बांधकर उड़ा देता है विरोधियों को

Related News