भारतीय टीम में क्यों शार्दुल ठाकुर ले सकते हैं हार्दिक पांड्या की जगह, ये हैं दो बड़ी वजह

img

इंडिया युवा क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर बढ़िया गेंदबाजी करते हैं और इसके साथ ही उनमें शानदार बैटिंग करने की क्षमता है। अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शार्दुल ठाकुर को भले ही विकेट नहीं मिला हो, मगर बैटिंग करते हुए उन्होंने 43 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत पचास रन की नाबाद इंनिंग खेली। आज हम आपको उन दो वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से शार्दुल इंडिया में हार्दिक पांड्या की जगह ले सकते हैं।

shardul thakur

पहली वजह- जिस प्रकार हार्दिक तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं, उसी तरह शार्दुल ठाकुर भी अतिशी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. शायद आप नहीं जानते होंगे कि एक बार घरेलू क्रिकेट में ठाकुर ने एक ओवर में निरंतर 6 छक्के लगाए थे, जिसकी वजह से उनकी बहुत प्रशंसा हुई थी।

दूसरी वजह- युवा क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर तेज गति से बॉलिंग करते हैं और उन्होंने भारतीय टीम के क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में हमेशा बढ़िया गेंदबाजी की है। इसी वजह से उन्हें इंडिया में निरंतर मौके दिए जाते हैं। अगर हम शार्दुल ठाकुर और हार्दिक की गेंदबाजी की तुलना करें तो ठाकुर हार्दिक से काफी आगे हैं।

Related News