पति के सामने ही कई-कई मर्दों को पत्नी बुलाती थी घर, फिर भी॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ नाजायज संबंध (illicit relation) की शक पर एक युवक जुनैब ने पत्नी की कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह थाना पहुंच और सरेंडर कर दिया। फुलवारीशरीफ पुलिस ने तुरंत उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं हत्यारे पति को अरेस्ट करने के बाद पुलिस विवाहिता के घर ब्रह्मपुर गांव पहुंची। देखा कि विवाहित का शव बेड पर पड़ा है। हत्या में प्रय़ोग की गई कैंची शव के पास पड़ी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

जुनैद खान फुलवारीशरीफ के गुलिस्तान मोहल्ले का रहने वाला है। पत्नी अजमती खातून उर्फ पिंकी दरभंगा के ब्रह्मस्थान इलाके की रहने वाली थी। ब्रह्मस्थान गांव में ही अजमती खातून ने बना हुआ मकान सात वर्ष पहले खरीदा था। पुलिस ने घर को सील कर मृतका के बड़े पुत्र व अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी।

खबर के मुताबिक, अजमती खातून उर्फ पिंकी दरभंगा जिले के कुसेश्वर स्थान इलाके की रहने वाली थी। अजमती की यह चौथी शादी थी। पहला पति क्यूम खान था। क्यूम खान से 20 वर्ष का एक पुत्र फैसल खान उर्फ राहुल है, वह राजधानी दिल्ली में रहता है। दूसरा पुत्र समीर अजमती के साथ रहता था। घटना के समय वह स्कूल गया था। क्यूम खान को छोड़ने के बाद अजमती खातून ने शमशाद से दूसरी शादी की। इसके बाद तीसरी शादी फुलवारीशरीफ के पेठिया बाजार निवासी संजय कुमार से की। जुनैद से उसकी चौथी शादी थी।

अजमती खातून के बड़े पुत्र फैसल उर्फ राहुल ने बताया कि मेरी मां ने जब दूसरी शादी की थी तब से ज्यादा बात नहीं होती थी। एक बार मेरी मां ने बताया था कि जुनैद को 80 हजार रुपए लोन जमा करने को दिया था, जिसे उसने किसी और को दे दिया। इसपर दोनों में हमेशा झगड़ा होता था। इधर, देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके बड़े पुत्र को सौंप दिया। वहीं छोटे बच्चे समीर को पुलिस ने फिलहाल अपने पास रखा है।

पढि़ए-नई नवेली दुल्हन को जबरदस्ती बाथरूम में ले गई सास, अंदर घुसा दी उंगली और फिर॰॰॰

बता दें कि अजमती ने 25 दिनों पहले फुलवारीशरीफ पहुंच कर जुनैब के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें कहा गया था कि तीन वर्षों से उसका संबंध है, लेकिन वह शादी नहीं कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने जुनैद को हिरासत में लिया था। हालांकि देर शाम तक दोनों में सुलह हो गया था। जुनैद ने 20 फरवरी को अजमती खातून से निकाह कर लिया था।

जुनैद ने हत्या का कारण नाजायज संबंध (illicit relation) बताया है। बताया कि पत्नी उसके सामने ही दूसरे युवकों को घर बुलाती थी। साथ ही कई लोगों से उसका नाजायज संबंध (illicit relation) था। नाजायज संबंध (illicit relation) का विरोध करने पर पत्नी मारपीट पर उतारू हो जाती थी। उसके नहीं मानने पर हत्या कर दी।

Related News