अगर आपके भी कोरोना सर्टिफिकेट में हो गई है गलती, तो इस तरह करें ठीक

img

नई दिल्ली॥ कोरोना वैक्सीन लगवाने पर जारी सर्टिफिकेट में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर न्यू फीचर जोड़ दिया है।

cowin app has new feature added

इस सर्विस के बाद सर्टिफिकेट में नाम, जन्म की तारीख, जेंडर में हुई गलतियों को लोग स्वयं सुधार सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बताया कि सर्टिफिकेट में कई लोग गलतियों की शिकायत कर रहे थे। खासकर विदेश जाने वाले लोगों के लिए यह सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

वहां कई लोगों के नाम के स्पेलिंग में गलतियां, जन्म की तारीख व जेंडर की गलतियां सामने आईं। उसे ठीक करने के लिए मंत्रालय ने अब नया फीचर जोड़ दिया है। इससे लोगों को अपने सर्टिफिकेट में गलतियां ठीक करना आसान हो गया है। कोविन या आरोग्य सेतु एप पर नया फीचर जोड़ दिया गया है जिसकी सहायता से सर्टिफिकेट में सुधार आसान हो जाएगा।

Related News