इस सिम के साथ हवाई जहाज और समुद्र में मिलेगी कनेक्टिविटी, अब नहीं आएगी कोई दिक्कत

img

टेक्नोलॉजी के इस दौर में लोगों से कनेक्ट रहना बेहद आसान हो गया है, वहीँ कई बार हवाई सफ़र के दौरान लोगों से जुड़े रहना मुश्किल था, लेकिन अब बता दें कि हवाई जहाज में सफर करने वाले लोगों को इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को लाइसेंस मिल गया है. यही नहीं, कंपनी समुद्र में चलने वाले जहाजों के मुसाफिरों को भी कनेक्ट करवाएगी.

plane landing table top

आपको बता दें कि इस सुविधा में खास बात ये है कि कंपनी न केवल भारत के समुद्र और आकाश में, बल्कि ग्लोबल स्तर पर कनेक्टिविटी दे पाएगी. आपको बताते चले कि BSNL के डिप्लोमेटिक साझेदार और ग्लोबल मोबाइल उपग्रह संचार खिलाड़ी इनमारसैट (Inmarsat) ने पुष्टि की कि टेल्को को भारत में इनमारसैट की वैश्विक एक्सप्रेस (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि इनफ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (IFMC) लाइसेंस के तहत GX सरकार, विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. वहीँ आपको बताते चले कि इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए GX तैनात करने वाली उड़ानों के साथ-साथ, भारत की कमर्शियल समुद्री कंपनियां भी प्रभावी जहाज संचालन और चालक दल कल्याण सेवाओं के लिए अपने जहाजों के डिजिटलीकरण को बढ़ाने में सक्षम होंगी. कंपनी का लाइसेंस यह भी सुनिश्चित करेगा कि GX सेवा सरकार के साथ-साथ दुसरे यूजर को भी दिया जाए, लेकिन चरणबद्ध तरीके से काम करेगा।

Related News