काम की खबर; ये टेक कंपनी देगी 10 हजार नौकरियां, 7 से 11 लाख होगा सैलरी पैकेज

img

आईटी सेक्टर की अग्रणी कंपनी टीसीएस ने इस साल बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की है और हजारों ऑफर लेटर जारी किए हैं। विभिन्न आईटी कॉलेजों से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी लगभग दस हजार नए ग्रेजुएट्स को मौका दे रही है। सूत्रों ने बताया कि नए वित्त वर्ष में मांग बढ़ने की संभावना है, इसलिए कंपनी जोरदार भर्ती प्रोसेस चला रही है।

सूत्रों ने बताया कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के करीब 1 हजार छात्रों को ऑफर लेटर मिले हैं। इनमें से 10 प्रतिशत पत्र प्राइम श्रेणी के हैं। शास्त्र यूनिवर्सिटी को 2 हजार ऑफर लेटर मिले हैं।

पैकेज की कीमत कितनी होगी?

एनटीसीएस ने पिछले महीने 'नेशनल क्वालिफायर टेस्ट' आयोजित करने की घोषणा की थी। कंपनी इस टेस्ट के जरिए नए ग्रेजुएट्स की भर्ती करती है। परीक्षा 26 अप्रैल को होगी। टेस्ट के जरिए 3 कैटेगरी में भर्ती की जाएगी।

निंजा कैटेगरी को सपोर्टिंग रोल दिया जाएगा और 3.5 लाख का पैकेज होगा। विकास कार्यों को डिजिटल और प्राइम कैटेगरी में दिया जाएगा। इनका पैकेज 7 से 11.5 लाख रुपए होगा।

Related News