उन्नाव॥ नगर पंचायत न्योतनी हल्का इंचार्ज जिब्राईल शेख़ के कार्यो की प्रशंसा की न्योतनी नगर वासियों ने जब से हसनगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर ने कमान संभाली बड़ी ही ईमानदारी से अपने कर्तब्यों का पालन किया है और अपराध और अपराधियों पर भी अंकुश लगाया है।

कोरोना काल मे कोरोना योद्धा बनकर सभी क्षेत्र वासियों की सुरक्षा का दायित्व भी निभाया है अपनी युवा पुलिस टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए नजर आते रहेते हैं। लॉक डाउन में भी हल्का इंचार्ज ने लोगो की मदद और राहत सामग्री पहुचाने का कार्य करते थे ।
ऐसे पुलिस कर्मी को हम नगर वासी दिल से शुभकामनाएं देते है और उम्मीद करते है इसी तरह ईमानदारी से हल्का इंचार्ज जिब्राईल शेख़ अपने कर्तब्यों का पालन करते रहेंगे ऐसे ईमानदार पुलिस कर्मी सदा याद किये जायेंगे।
 (1)_984712539_100x75.jpg)
_1656005896_100x75.png)

_396909645_100x75.png)
