बर्बाद हो जाएगी विश्वभर की अर्थव्यवस्था, गरीबी के गर्त में डूब जाएगी आधी अरब आबादी

img

नई दिल्ली ।। चीन के वूहान शहर से फैले CORONA__VIRUS ने दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लगा दी है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि पूरे विश्व पर आर्थिक मंदी का खतरा मंडरा रहा है। गरीबी उन्मूलन की दिशा में काम करने वाली संस्था ऑक्सफैम ने गुरूवार को जारी कि गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि CORONA__VIRUS से विश्व की लगभग आधी अरब आबादी गरीबी की गर्त में जा सकती है।

ऑक्सफैम ने गुरुवार को कहा कि CORONA__VIRUS के फैलने से 83,000 से अधिक लोग मर चुके हैं और दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं पर गहरा आघात पहुंचा है। जिससे लगभग आधी अरब आबादी गरीबी में डूब सकती है। नैरोबी स्थित चैरिटी द्वारा अगले सप्ताह के इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड वर्ल्ड बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी की गई रिपोर्ट में घरेलू आय या खपत कि वजह से वैश्विक गरीबी पर संकट के प्रभाव की गणना की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘तेजी से सामने आ रहा ये आर्थिक संकट, 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट से गहरा है।’

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष पहले भी ये आशंका जाहिर कर चुका है कि विश्व की इकॉनमी वर्ष 1930 के बाद सबसे बड़ी आर्थिक मंदी का शिकार हो सकती है। 1930 में इकॉनमी में आई महामंदी के कारण विश्व की GDP 15 प्रतिशत तक गिर गई थी। जबकि वर्ष 2008 की आर्थिक मंदी से विश्व की GDP को केवल 1 प्रतिशत का नुकसान हुआ था। किन्तु 2020 में ये नुकसान 15 से 20 गुना अधिक बड़ा हो सकता है।

पढ़िए-दुनिया का एक ऐसा देश जो कोरोना को नही मानता बीमारी, लगा दिया है ये बैन

Related News