चिंता: Kabul Flights बंद, हजारों भारतीयों समेत तमाम लोगों की जान खतरे में

img

ब्लूमबर्ग,काबुल। अफगानिस्तान (Kabul Flights) में इस समय हालात पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं। यहां से अब हवाई यात्रा भी बंद हो गयी है जिसके चलते काबुल में फंसे हजारों भारतीयों की जान खतरे में पड़ गयी है। दरअसल सोमवार को देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

airport- Kabul Flights

एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल था। इस बीच एयरपोर्ट पर फायरिंग हो गयी जिसमें 5 लोगों की जान चली गयी है। इन घटनाओं के बाद काबुल से कॉमर्शियल उड़ानों को रोक दिया गया है। इसके चलते भारत आने वाली और भारत से काबुल जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लग गई है। ऐसे में अफगानिस्तान से निकलने की आस लगाए हजारों भारतीयों को झटका लगा है।

गौरतलब है कि सोमवार 16 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे एयर इंडिया का एक विमान दिल्ली से काबुल (Kabul Flights) जाने वाला था जो अफगानिस्तान में एयरस्पेस बंद होने से रद्द कर दिया है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से जनता से अपील की गई है कि लोग हवाई अड्डे पर न आएं।

बताया जा रहा है कि काबुल एयरपोर्ट (Kabul Flights) पर अमेरिकी सैनिकों ने फायरिंग की थी जिसके चलते भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में पांच लोगों की मौत हो गयी थी। बता दें कि रविवार को ही अमेरिका ने कहा था कि उसके 6,000 सैनिक काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे और लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करेंगे।

हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देश अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब एयरपोर्ट बंद (Kabul Flights) होने और उड़ानें ठप होने से भारत सहित सभी देशों की चिंता बढ़ गई है।

उधर पाकिस्तान, ईरान जैसे देशों से सटी अफगानिस्तान की तमाम सीमाओं पर तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा जमा लिया है। ऐसे में एयरपोर्ट ही एकमात्र एग्जिट पॉइंट है जहां से लोगों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला जा सकता है सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं जिसमें लोग विमानों पर लटकने तक की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया।

मीट का टुकड़ा खिलाने गयी महिला के साथ मगरमच्छ ने क्या किया, देखिये वायरल वीडियो

Related News