उद्धव सरकार के लिए मंत्रालय के बंटवारे के बाद आई सबसे बुरी खबर, अध्यक्ष ने छोड़ा साथ

img

नई दिल्ली॥ महाराष्ट्र राज्य में काफी वक्त के संघर्ष के बाद सरकार बनाने वाली उद्धव सरकार के लिए बुरी खबर सामने आई है। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी अरफा़त शेख़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने का कारण उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए वक्त नहीं देने का कारण बताया है।

आपको बता दें कि हाजी अरा़फा़त शेख एक वक्त में शिवसेना में हुआ करते थे। जब भाजपा का कद प्रदेश में बढ़ा तो अराफात ने शिवसेना को बाय-बाय कर दिया। अराफा़त के शिवसेना से बगावत के बाद तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के कई नेता़ओं को नारा़ज किया और अरा़फात को सिर आंखों पर बिठाया।

यही नहीं उन्हें राज्य अल्पसंख्य़क आयोग का अध्यक्ष बना दिया। आयो़ग के अध्यक्ष को कैबि़नेट मंत्री का दर्जा मिला है। शेख ने 4 सिंतबर, 2018 को अपना पदभार संभाला था। राज्य में अब शिवसे़ना की सरका़र बन गई है। ऐसे में, अराफात शिव़सेना के आंख की किरकिरी बने हुए थे।

बहरहाल उद्धव सरकार को झ़टके के तौर पर एक बागी से बदला भी पूरा हुआ। हाजी अरा़फात शेख ने सीएम उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया। चार पन्ने के इस्तीफे में अरा़फा़त ने अपने काम़का़ज का विस्तृत ब्योरा दिया है।

पढ़िए-सहवाग से पूछा- कोहली, धोनी व गांगुली में कौन है सबसे अच्छा कप्तान, जवाब जानकर खुश हो जाएंगे

Related News