नई दिल्ली॥ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ऑडियो टेप मामले में घिरते जा रहे है। इस टेप में जेडीएस सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त की बात सामने आई है। बीएस की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब एक निर्दलीय विधायक ने यह कहा कि उन्होंने समर्थन के लिए उसे एक हजार करोड़ रुपये दिए हैं।

पढि़ए-अयोध्या फैसले को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, कहा- हर हालत में…
हालांकि इस दांवे में सच्चाई है या नहीं यह बाद में पता चलेगा मगर अभी तो विपक्ष ने इस मुद्दे को तूल दे दिया और मामला कोर्ट में है। देखना है कि येदियुरप्पा इस मामले से बाहर आ पाते है या नहीं।
_774478657_100x75.png)
_239944929_100x75.png)
_906368565_100x75.png)
_298400445_100x75.png)
_1159929521_100x75.png)