लोक निर्माण विभाग को लेकर योगी सरकार ने किया ऐसा दावा कि विपक्ष में मची गई खलबली!

img

उत्तर प्रदेश॥ योगी सरकार का दावा है कि पिछले चार साल के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों व पुलों के क्षेत्र में अभूतपूर्व व उल्लेखनीय कार्य किये हैं। विभाग ने नई व आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके जहां निर्माण लागत में बचत की वहीं कम लागत में अच्छी और मजबूत सड़कें बनाने का कार्य किया है।

YOGI

विभागीय अफसरों का कहना है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्ग निर्देशन में लोक निर्माण विभाग ने आधुनिक व नवीन तकनीक के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

अफसरों का दावा है कि नवीन तकनीक का इस्तेमाल करके विभाग ने खपत सामग्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी लाई है और लागत में लगभग 1200 करोड़ रुपये तक की बचत की है। इसके अलावा इस दौरान 15.4 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाई गई।

लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण जनता को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जहां ग्रामीण सम्पर्क मार्गों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, वहीं ग्रामीणों को शहरों जैसी सड़कें उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश की गयी है।

इसके अलावा शहरों, कस्बों व भीड़भाड़ वाले उन क्षेत्रों में जहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, वहां प्रदेश में बड़ी संख्या में फ्लाईओवर व बाइपास बनाने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि सीएम योगी के इस दावे के बाद से विपक्ष में खलबली मच गई है।

 

Related News