काबू आई महामारी के बीच योगी सरकार ने राज्य में बढ़ाई सख्ती, लागू किया ये नियम

img

जहां एक ओर कोरोना के आंकड़े कम होते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर योगी सरकार सख्तियां बढ़ाती जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से बड़ा सख्त फैसला लिया है।

जानकारी के मुताबिक राज्य में महामारी को मद्देनजर रखते हुए शादी ब्याह और अन्य सार्वजनिक आयोजनों के लिए लोगों की संख्या को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। योगी गर्वमेंट ने बीते कल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार अब सार्वजनिक आयोजनों में जमा होने वाले लोगों की तादाद घटाकर आधी कर दी गई है।

वहीं सभी प्रकार के आयोजनों के लिए कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब शादी ब्याह के आयोजनों में एक समय मे अधिकतम 25 लोगों की इजाजत होगी।

प्रदेश सरकार ने बीते महीने बीस अप्रैल को जारी निर्देशों में संशोधन करते हुए खुले अथवा बंद स्थान पर होने वाले सार्वजनिक आयोजनों के लिए अधिकतम 25 लोगों को ही आने की इजाजत दी है। इससे पहले योगी सरकार ने बंद स्थान पर शादी ब्याह या अन्य सार्वजनिक आयोजन में पचास लोगों को शामिल होने की छूट दी थी। इसी के साथ खुले स्थान पर होने वाले कार्यक्रम के लिए 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई थी।

Related News