img

उत्तर प्रदेश॥ यूपी के सीएम योगी ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद सब-इंस्पेक्टर के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

up cm yogi adityanath

मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले इन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीदों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके घरवालों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

सीएम ने ग्राम-परवाना, तहसील-सियाना, जनपद बुलन्दशहर के मूल निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि कर्नल आशुतोष शर्मा की स्मृति में उनके पैतृक गांव में ‘गौरव द्वार’ का निर्माण भी कराया जाएगा।

पढ़िए-अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज, कहा- ऐसा करना शर्मनाक

--Advertisement--