खबरों की Update पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
लखनऊ।। गंदी बात, सपा और बसपा के बीच हुए चुनावी समझौते के बाद भड़के योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने ही मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को अपशब्द कहे।
www.upkiran.org
इलाहाबाद के प्रीतम नगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये यूपी के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मुलायम सिंह यादव को जहाँ ‘कलयुग का रावण’ की उपाधि दे डाली वहीँ बसपा अध्यक्ष मायावती को उनकी बहन शूर्पणखा करार दे दिया और पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान राम और सीएम योगी आदित्यनाथ को हनुमान बता दिया।
मायावती ने किया ऐलान, राज्यसभा और एमएलसी चुनाव को लेकर एसपी-बीएसपी में हुआ समझौता
भाजपा के कैबिनेट मंत्री नंदी यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने शिवपाल यादव को ‘कुंभकर्ण’ और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ‘मेघनाद’ की संज्ञा दे दी। उन्होंने अपने भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी घसीट लिया और उन्हें ‘मारीच’ का नाम दे दिया।
राज्यसभा चुनाव में ये हो सकते हैं सपा-बसपा के सयुंक्त उम्मीदवार
मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा सपा और बसपा नेताओं को लेकर कहे गए अपशब्दों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है लेकिन इसको लेकर सपाइयों में आक्रोश है वहीँ देर-सबेर बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी प्रतिक्रिया आना तय है।
डॉ अंबेडकर जयंती पर बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगी ये बड़ा ऐलान, सूत्र
वहीँ ये सारी बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने कही गयीं हैं इसलिए अब आमजनता में सुगबुगाहट शुरू हो गयी है।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)